Ananya Pandey

Add To collaction

एक दीया शहीदों के नाम

*एक दीया शहीदों के नाम* 


एक दीया शहीदों के नाम,
करेगे हम उनको प्रणाम,
जिन्होंने अपना बलिदान दिया   देश के नाम,

एक दीया उन शहीदों के नाम,
जो अपना घर छोड़ कर हमारे लिए ,
सीमा पर डटे रहते है,
धूप, वर्षा, चाहे हो जो मौसम,
करते है वो बीना किसी स्वार्थ के देश की सेवा,

एक दीया शहीदों के नाम,
जो एक मां का आंचल छोड़ कर भारत मां के गोद में समाए,
उनको एक सलाम,
एक दीया  शहीदों  के नाम,
जो न्योछावर हो गए देश के नाम।

प्रिया पाण्डेय रोशनी

   6
8 Comments

Seema Priyadarshini sahay

06-Nov-2021 04:19 PM

बहुत खूबसूरत

Reply

Swati chourasia

05-Nov-2021 08:12 PM

Very beautiful 👌

Reply

बहुत ही बेहतरीन 👌👌

Reply

Ananya Pandey

05-Nov-2021 06:30 PM

धन्यवाद

Reply